logo

शराबी पति ने मारपीट कर पत्नि और दो बच्चों को घर से निकला, शराबी पति सरकारी राशन का पीता शराब बेचकर निवाला।

फतेहगंजपूर्वी/बरेली आज शाम 8 बजे हनुमान मूर्ति के सामने दो बच्चों को लेकर एक महिला भूखी प्यासी बिहार अपने मायके जाने को लोगों से गुहार लगा रही थी मगर कोई मदद को आगे नहीं आया। अचानक करणी सेना के कार्यकर्ता सुभाष यादव ने मौके पर जाकर बात चीत की तो मामला गंभीर लगा। तुरंत ही समाजसेवी ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष, व करणी सेना के मंडल लीगल सलाहकार अधिवक्ता संजीव रामपाल मिश्रा बाबा ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को समझा तो मामला बहुत गंभीर और घरेलू हिंसा का पाया गया। जिसमें शराबी पति जो बिहार से एक गरीब परिवार की लड़की को ब्याहा कर लाया और नगर में स्थिति गिहार बस्ती जोकि कच्ची शराब की निर्माता और गरीब मजदूर परिवारों में शराब की लत घरेलू हिंसा और आर्थिक बर्बादी का मुख्य कारण है। पीड़ित महिला का पति भी कच्ची शराब का आदी है और पीकर घर पर महिला के साथ मारपीट करता है। महिला के बयानों में पति राशन कार्ड पर मिलने वाले सरकारी अनाज को बेंचकर शराब पी लेता है और घर में पत्नि बच्चों को भूखा रखता तथा मारपीट कर फिर उन्हें घर से दो छोटे बच्चों के साथ बाहर लावारिस की तरह निकाल दिया जाता है। जोकि सड़क पर अपने मायके से सैंकड़ो किलोमीटर दूर भटकती फिरती कि कोई मायके तक ही पहुंचा दे.. इस आस में भूखी प्यासी मदद मांगती।
महिला को उसकी नंद के साथ और इस गारंटी व हिदायत पर कि दोबारा महिला के साथ कोई मारपीट नहीं करेगा और कल उसका भाई देहली से घर मिलने आएगा उसी कहने पर घर ससुराल में महिला को उसकी नंद के साथ भेज दिया।

75
4585 views